इंफ्रा स्टॉक पटेल इंजीनियरिंग का भाव आज डाउन है



यह करीब 80 फीसदी के नुकसान में 62.75 रुपये पर आ गया है



यह हालिया समय में सबसे अच्छे मल्टीबैगरों में एक है



पिछले एक साल में शेयर का भाव 316 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है



यानी इसने 1 साल में निवेशकों के पैसे को 4 गुने से ज्यादा किया है



वहीं बीते 4 साल में तो इस शेयर का रिटर्न 900 पर्सेंट के पार हो जाता है



इस शेयर का 52-वीक हाई लेवल 79 रुपये का है



जबकि इसका मार्केट कैप सिर्फ 4,620 करोड़ रुपये है



1949 में बनी इस कंपनी में करीब 4,500 कर्मचारी हैं



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है