ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड का शेयर अभी कुछ डाउन है



कल मंगलवार को TRIL शेयर 5 पर्सेंट गिरकर 626.50 रुपये पर रहा था



यह 52-वीक के हाई लेवल 769.10 रुपये से 18.50 फीसदी नीचे है



महज 4 साल पहले यह शेयर सिर्फ 6.30 रुपये में मिल रहा था



यानी 4 साल में इसका भाव 100 गुना चढ़ा हुआ है



पिछले एक महीने में ही इसके भाव में 51 फीसदी की तेजी आई है



जबकि इस साल अब तक शेयर 165 फीसदी के फायदे में है



पिछले एक साल में यह शेयर 830 फीसदी ऊपर गया है



यानी एक साल में इसने 9 गुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है



यह किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं है