टाटा समूह के मल्टीबैगर शेयरों में ट्रेंट की प्रमुखता से गिनती होती है



टाटा का ये रिटेल स्टॉक अभी अपने उच्च स्तर के पास ट्रेड कर रहा है



इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,680.55 रुपये का है



जबकि शनिवार को यह शेयर 4,673 रुपये तक पहुंचने में सफल रहा था



बाद में इसका भाव 1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में 4,645 रुपये पर रहा



बीते 6 महीने में इस शेयर के भाव में 77 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है



जबकि इस साल अब तक शेयर करीब 55 फीसदी मजबूत हो चुका है



पिछले एक साल में इसने 210 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है



अभी इस टाटा स्टॉक का एमकैप 1.65 लाख करोड़ रुपये पर है



शेयरों में निवेश से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें