दिवाली पर आप भी सफाई और सजावट के दौरान घर का पुराना सामान-कबाड़ तो बेचते ही होंगे

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: Freepik

यहां कबाड़ बेचकर भारी कमाई की जा चुकी है और ये हजारों-लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों में हुई है

Image Source: Freepik

1 महीने तक चले विशेष अभियान में कबाड़ निपटान अभियान दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया गया था

Image Source: Freepik

सरकारी क्षेत्र के बैंकों यानी PSB और वित्तीय संस्थानों ने दिवाली पर कबाड़ का निपटारा कर 4.5 करोड़ रुपये जुटाए

Image Source: Freepik

कबाड़ निपटारा अभियान में PSB, सरकारी बीमा कंपनियों और नाबार्ड, सिडबी, एक्जिम बैंक, NHB, IIFCL वगैरह शामिल हुए

Image Source: Freepik

अभियान के दौरान 11.79 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई और कबाड़ निपटान के जरिये 4.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई

Image Source: Freepik

दिवाली के मौके पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने भी सफाई करके जगह खाली करने के साथ कमाई भी कर डाली

Image Source: Freepik

यह अभियान देश भर में 38,500 से ज्यादा जगहों पर चलाया गया और सफल रहा है

Image Source: Freepik

पीएसयू बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने कबाड़ से 4.5 करोड़ रुपये कमाकर सबको हैरान कर दिया है

Image Source: Freepik

12 सरकारी बैंकों और 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने पेंशन शिकायत सप्ताह का आयोजन भी किया

Image Source: Freepik