Saregama India कंपनी के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न दिया है



कंपनी के शेयर पांच दिन में 1.63 फीसदी रिटर्न देने में सफल रहे हैं



एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 19.01 फीसदी का रिटर्न दिया है



आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 0.054 फीसदी की गिरावट के साथ 555 रुपये पर बंद हुए हैं



छह महीने में इन शेयरों ने 50.12 फीसदी का रिटर्न दिया है



YTD के आधार पर कंपनी के शेयरों ने 50.10 फीसदी का रिटर्न दिया है



पांच साल में कंपनी के शेयर 937 फीसदी का रिटर्न देने में सफल रहे हैं



वहीं दस सालों में कंपनी के शेयरों ने 5000 फीसदी का रिटर्न दिया है



ऐसे में शेयरों ने 10,000 रुपये के निवेश को 5 लाख रुपये में बदल दिया है







Thanks for Reading. UP NEXT

साल भर में 150 पर्सेंट रिटर्न, अभी भी डबल होने की गुंजाइश

View next story