स्टर्लिंग एंड विल्सन रीन्यूएबल एनर्जी का शेयर आज गिरा हुआ है



यह एनर्जी स्टॉक दोपहर 12.20 बजे करीब 1 पर्सेंट डाउन था



हालांकि इसका भाव अभी भी मल्टी ईयर हाई लेवल पर है



बीते 5 दिनों के हिसाब से शेयर 17 फीसदी के फायदे में है



जबकि जनवरी से अब तक 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है



सिर्फ 6 महीने में इसका भाव 135 फीसदी चढ़ा हुआ है



यानी 6 महीने में इसने डबल से ज्यादा रिटर्न दिया है



अप्रैल में ही इस शेयर ने 679.40 रुपये का उच्च स्तर छुआ है



अभी इसका मार्केट कैप 14,580 करोड़ रुपये है



निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह लें