टेलीग्राम के फाउंडर-सीईओ पावेल डुरोव अरेस्ट हो गए हैं



उन्हें फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है और लंबी सजा की आशंका जताई जा रही है



मैसेजिंग ऐप के फाउंडर की गिरफ्तारी ने क्रिप्टो की दुनिया को भी हिला दिया है



क्रिप्टो में पैसे लगाने वाले निवेशकों को इस खबर से भारी नुकसान हुआ है



क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के करीब 2.7 बिलियन डॉलर डूबने की खबरें आ रही हैं



दरअसल टेलीग्राम ने हाल ही में लिंक्ड क्रिप्टो टोनकॉइन की शुरुआत की थी



डुरोव के अरेस्ट से टोनकॉइन के भाव में 20 फीसदी की गिरावट आई



अभी टोनकॉइन का भाव कम होकर साढ़े 5 डॉलर के पास आया हुआ है



इसके चलते टोनकॉइन के एमकैप में 2.7 बिलियन डॉलर की कमी आई है



एमकैप के लिहाज से यह अभी 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है