क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने वाले कई निवेशकों की लॉटरी लगने वाली है



यह लॉटरी एक दिवालिया हो चुकी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी लगा रही है



जापानी कंपनी Mt. Gox हैकिंग की घटना के बाद दिवालिया हो गई थी



अब कंपनी अपने क्रेडिटर्स को उनके पैसों का भुगतान करने वाली है



कंपनी इसके तहत लगभग 9 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन बांटेगी



यह क्रिप्टो के कई पुराने निवेशकों के लिए सब्र के फल जैसा है



क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के पैसे इस मामले में साल 2011 से ही डूबे हुए थे



हैकिंग की घटना में कंपनी ने 9.5 लाख बिटकॉइन गंवाए थे



बाद में कंपनी को लगभग 1.4 लाख बिटकॉइन रिकवर हुए थे



जिनकी वैल्यू अभी लगभग 9 बिलियन डॉलर के बराबर है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को दिया 250 फीसदी का रिटर्न!

View next story