भारत का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था
यह बजट ब्रिटिश शासन के दौरान प्रस्तुत हुआ था
इसे ब्रिटिश वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था
जिसका कुल आकार ₹3.59 करोड़ था
जेम्स विल्सन ने इस बजट के जरिए भारत में वित्तीय नीतियों की नींव रखी
आजादी के बाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया
यह बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था
यह एक अंतरिम बजट था, जो 31 मार्च 1948 तक साढ़े सात महीने की अवधि को कवर करता था
इसमें ₹92.74 करोड़, यानी 46%, रक्षा सेवाओं के लिए आवंटित किए गए थे
इस बजट ने स्वतंत्र भारत की आर्थिक दिशा को तय करने में बड़ी भूमिका निभाई