बिटकॉइन के लिए यह साल नए रिकॉर्ड वाला रहा है



कुछ सप्ताह पहले भाव 74 हजार डॉलर के पार निकल गया



जो सबसे प्रमुख क्रिप्टो करेंसी का नया लाइफटाइम हाई है



उसके बाद से भाव में कुछ नरमी देखी जा रही है



अभी एक बिटकॉइन का भाव 67,500 डॉलर के पास है



हालांकि अभी भी कई एनालिस्ट इसे लेकर बुलिश हैं



उन्हें उम्मीद है साल अंत तक भाव लाख डॉलर पर पहुंच सकता है



बिटकॉइन को स्पॉट ईटीएफ की मंजूरी मिलने से मदद मिल रही है



अमेरिका के बाद हांगकांग में भी बिटकॉइन ईटीएफ मंजूर हो चुका है



इससे पुराने निवेशकों के साथ नए निवेशकों से भी फ्लो मिल सकता है