इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को समाप्त हो रही है



ई-फाइलिंग पोर्टल डैशबोर्ड के अनुसार, अब तक करोड़ों रिटर्न फाइल हुए हैं



फाइल किए गए रिटर्न का आंकड़ा लगभग 3 करोड़ हो चुका है



उनमें से लगभग 2.75 करोड़ रिटर्न वेरिफाई किए गए हैं



डिपार्टमेंट उनमें से 92 लाख आईटीआर को प्रोसेस कर चुका है



आईटीआर प्रोसेस होने के बाद रिफंड मिलने की शुरुआत हो चुकी है



आम तौर पर प्रोसेस होने के बाद रिफंड में 5-7 दिनों का समय लगता है



लेकिन कई लोगों को रिफंड मिलने में देरी हो जाती है



दरअसल रिटर्न फाइल करने के बाद उसे वेरिफाई करना जरूरी होता है



बिना वेरिफिकेशन के आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाती है