देश की दिग्गज एडटेक कंपनी बायजू फाईनेंशियल संकट से गुजर रही हैं

बायजू के फाउंडर रवींद्रन बायजू को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा है बायजूस के पास स्टाफ की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं है

कंपनी के फाउंडर ने अपनी प्रॉपर्टी और परिवार के सदस्यों की प्रॉपर्टी गिरवी रखकर पैसे जुटाया

Image Source: ABP live

बायजूस को अपनी पेरेंट कंपनी Think & Learn Pvt के 15,000 एम्प्लॉइज को सैलरी देनी थी

रविंद्रन की संपत्ति करीब 5 बिलियन डॉलर थी अब वो 400 मिलियन डॉलर के कर्ज पर आ गए हैं

रविंद्रन बायजू के परिवार के पास बेंगलुरू में दो मकान हैं और एक गेटेड सोसायटी ‘एप्सिलॉन’ में विला निर्माणाधीन है

इस संपत्ति को 1.2 करोड़ डॉलर उधार लेने के लिए गिरवी रख दिया है कंपनी ने सारे शेयर भी गिरवी रख दिए हैं

बायजू भारतीय क्रिकेट टीम की स्पांसर भी थी बाद में इसने टीम इंडिया की जर्सी से अपना नाम हटा लिया

फिलहाल बीसीसीआई और बायजू कानूनी विवाद में फंस गए हैं

बायजू कंपनी विदेशी मुद्रा लेनदेन कानून के उल्लंघन को लेकर ईडी की नजर में है ये मामला करीब 9,000 करोड़ रुपये का है