हवाई जहाज से नीचे गिरा फोन, नहीं आया कोई स्क्रैच



यह घटना उस दौरान की है जब फ्लाइट पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया जा रही थी



पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया जा रही इस फ्लाइट की अचानक से खिड़की टूट गई



खिड़की टूटने के बाद आईफोन समेत कई चीजें हवा में उड़ गई



रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा



16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी आईफोन में एक भी स्क्रेच नहीं आया



हजारों फीट ऊंचाई से गिरा आईफोन सीनाथेन बेट्स नाम के व्यक्ति को मिला



सीनाथेन बेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की



बेट्स ने बताया कि उन्हें ये फोन रोड किनारे मिला है और अभी भी इसमें आधी बैटरी है



चौंकाने वाली बात तो ये है कि 16 हजार फीट से नीचे गिरने के बाद भी फोन सही सलामत है