दो टिकट बुक करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं

एक्स्ट्रा कंफर्ट या ज्यादा सामान की स्थिति में लोग ऐसा करते हैं

मगर क्या एक शख्स अपने लिए दो टिकट बुक कर सकता है?

एक व्यक्ति एक ट्रेन में एक व्यक्ति के नाम से एक ही टिकट बुक कर सकता है

कोई व्यक्ति एक नाम से दो टिकट बुक नहीं कर सकता है

अगर कोई किसी और के नाम से एक और टिकट बुक कराता है

तो उसकी गैर मौजूदगी में TTE अतिरिक्त सीट किसी और को अलॉट कर सकता है

हालांकि, ट्रेन में डबल एक्यूपेसी वाली टिकट भी होती है

इसमें दो सीट साथ मिलती है

ये टिकट AC 1 में करवाई जाती है