हीरे की गिनती धरती पर मिलने वाली सबसे महंगी चीजों में की जाती है आमतौर तौर पर हीरे का इस्तेमाल गहने बनाने और कांच काटने जैसे दूसरे कामों में किया जाता है हीरा धरती पर मौजूद सबसे कठोर पदार्थ होता है यह कार्बन के ही एक सॉलिड फॉर्म है आसानी से इस ट्रांसपैरेंट रत्न के आर-पार देखा जा सकता है हीरे की शुद्धता की माप कैरेट में होती है कहा जाता है कि अगर व्यक्ति हीरे को चाट लेता है तो इससे उसकी मौत हो जाती है हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता है इसलिए इसे चाटने से किसी की मौत नहीं हो सकती है हीरे को दांत से चबाकर खाना एकदम असंभव है