आमतौर पर लोगों का मानना है कि छिपकली के काटने से मौत हो जाती है

इसे बेहद जहरीला माना जाता है

लेकिन ये आपको काटती तभी हैं जब आप इन्हे छेड़ते हैं

छिपकली के काटने से आपको सूजन, दर्द, ब्लीडिंग भी हो सकती है

इसके काटने से कितना होता है मौत का खतरा?

इसके काटने से दिक्कत हो सकती है लेकिन मौत नहीं होती है

लेकिन इसकी कुछ जहरीली प्रजाति भी है जो वाकई में खतरनाक होती है

अगर कभी छिपकली काट ले तो ये उपाय जरूर करें

काटी हुई जगह को अच्छे से पानी और साबुन से धोएं

ज्यादा दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.