ऊंट राजस्थान में पाया जाने वाला एक जानवर है

ऊंट भार ढोने, हल जोतने के लिए काम आता है

ऊंट बहुत दूर तक चलता रहता है

हम सब सोचते है कि ऊंट अपनी पीठ में बने कूबड़ में पानी स्टोर करता है

लेकिन यह कूबड़ पानी के लिए नहीं बना होती है

ऊंट के कूबड़ में वसा जमा होती है

ऐसे में जरूरत पड़ने और वह पानी में बदलती है

जानते है एक ऊंट कितने दिन तक बिना पानी के रह सकता है

वह 6 महीने बिना पानी पिए रह सकता है

ऊंट लगभग एक बार 113 लीटर पानी 13 मिनट में पी सकता है.