कहते हैं कि जिसे शराब और जुए की लत लग जाए वो खुद तो बर्बाद होता ही है

इसके साथ साथ वो अपना पूरा परिवार भी बर्बाद कर देता है

जानते हैं आखिर एक इंसान को शराब की लत लगती कैसे है

और अगर कोई लगातार सात दिन शराब पी ले तो क्या उसे शराब की लत लग जाएगी

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शराब की लत एक क्रोनिक और प्रगतिशील बीमारी है

जब आपको शराब की लत लगती है तो ये तीन चरणों में होता है

इसमें पहले चरण को आप प्रारंभिक चरण कह सकते हैं

इस चरण के दौरान आपको पता नहीं चलता कि आपको इसकी लत लग रही है

मध्य चरण के दौरान आप अपने शरीर में कुछ आंतरिक बदलाओं को महसूस करेंगे

जबकि अंतिम चरण में लोग शराब पीने के बाद अपना पूरा नियंत्रण खो देते हैं.