लू लगने से मौत कैसे हो जाती है?

गर्मी 40 डिग्री सेल्सियस से पार है और आप इसमें लंबे समय तक रहते हैं

तो उससे सनस्ट्रोक या हीटस्ट्रोक हो सकता है जिसे लू लगना कहते हैं

इसमें शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचता है

जैसे ब्रेन, दिल, लिवर, किडनी और मांसपेशियां

सबसे ज़्यादा असर किडनी पर पड़ता है

शरीर डीहाइड्रेट हो जाता है

ऐसे में पेशाब होना एकदम बंद हो जाता है

लू लगने पर इंसान बेहोश हो जाता है

ज़रूरी अंगों को नुकसान पहुंचने से मौत भी हो सकती है.