आज बताएंगे क्या गैर मुसलमान इमाम हुसैन की दरगाह में जा सकते हैं?



मुसलमान हज करने साउदी अरब के मक्का जाते हैं



गैर मुसलमानों को हज पर जाने की इजाज़त नहीं है



मगर एक दरगाह ऐसी है जहां किसी भी धर्म के लोग जा सकते हैं



यह दरगाह इराक के ऐतिहासिक शहर कर्बला में स्थित है



कर्बला मुस्लिमों का एक पवित्र शहर माना जाता है



हजरत इमाम हुसैन ने यहां यजीद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी



कहा जाता है कि यजीद इस्लाम धर्म का वजूद मिटाना चाहता था



यजीद के जुल्म के खिलाफ इमाम हुसैन ने आवाज उठाई थी



इस युद्ध में हुसैनी ब्राह्मण ने भी इमाम हुसैन का साथ दिया था



यजीद के जुल्म को रोकने में हुसैनी ब्राह्मणों का एक कुनबा शामिल था



इमाम हुसैन की दरगाह में जाने के लिए किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है