मदीना नाम से आपके दिमाग में सबसे पहले शायद हज यात्रा ही आती होगी

इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में इसकी गिनती है

दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद, मस्जिद-ए नबवी मदीना में ही है

मदीना को पैगंबर का शहर कहा जाता है

मक्का के बाद पैगंबर मदीना चले गए थे

मदीना के धार्मिक स्थानों पर हिंदू या गैर मुस्लिम नहीं जा सकते

सऊदी अरब में कई देशों की एम्बेसी ऑपरेट हो रही है

उनसे कहा जाता है कि अपने नॉन-मुस्लिम नागरिकों को पाक शहर में जाने से रोका जाए

आपको जगह-जगह लगे बोर्ड पर भी यह लिखा दिख जाएगा

वहां मुस्लिम और नॉन-मुस्लिम के लिए अलग रास्ते हैं