भारत में कई ऐसे किले हैं जिनकी खूबसूरती को निहारने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

भारत के अलग-अलग हिस्सों में 500 से ज्यादा किले मौजूद हैं

इनमें से कई किलों का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है

ऐसा ही एक किला है जिसका नाम है मेहरानगढ़ दुर्ग या मेहरानगढ़ फोर्ट

मेहरानगढ़ फोर्ट राजस्थान के जोधपुर शहर के ठीक बीचों-बीच स्थित है

यह किला लगभग 125 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है

इस किले की नींव 15वीं शताब्दी में राव जोधा ने रखी थी

बाद में इसका निर्माण का काम महाराजा जसवंत सिंह ने पूरा करवाया था

यह भारत के प्राचीनतम और विशाल किलों में से एक है

इसके बारे में कहा जाता है कि यहां से पाकिस्तान नजर आ जाता है

लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर के मेहरानगढ़ किले से नहीं दिखता है पाकिस्तान