धरती से कुछ भी ऊपर फेंकने पर वापस नीचे आ जाती है इसके पीछे धरती का गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है आम तौर पर फेंकी गई कोई भी वस्तु इसी वजह से धरती पर वापस आ जाती है लेकिन किसी वस्तु को धरती के बाहर भी फेंका जा सकता है तभी तो इंसान दूसरे ग्रहों और अंतरिक्ष तक पहुंच पाएं हैं हालांकि इसके लिए विशेष तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों की जरूरत पड़ती है 11.2 kms से कुछ भी फेंकने पर वह वापस नीचे नहीं आती है यानी वस्तु को 1 सेकंड में 11.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी इस स्पीड से वस्तु को फेंकने पर वह धरती से बाहर चली जाती है और वापस नीचे नहीं आती है वैज्ञानिक इसी गति से अपने किसी अभियान को धरती से बाहर भेजते हैं