दुनिया में शराब के कई प्रकार हैं इन्हीं में से एक है रेड वाइन रेड वाइन शराब महंगी होती है इसे पीने का तरीका भी एक दम अलग है क्या इसमें बाकी शराबों की तरह पानी, सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिला सकते हैं? रेड वाइन में पानी, सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिला सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग रेड वाइन में बिना कुछ मिलाएं ही पीते हैं शराब स्वास्थ्य के लिए वैसे ही हानिकारक होती है उसमें सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाने से वो और भी ज्यादा हानिकारक हो जाती है इनसे डीहाईड्रेशन और हैंगओवर की दिक्कतें ज्यादा होती है