जानिए घर पर किशमिश को कैसे उगाएं

दरअसल किशमिश अंगूर से बनाई जाती है

जब भी आप नर्सरी से अंगूर का पौधा लाएं तब ध्यान दें कि पौधा स्वस्थ हो

पौधे को पहले बड़े आकार के पॉट में रखें

इसे ढेर सारे कार्बनिक पदार्थ वाली नम चिकनी मिट्टी में लगाएं

पौधे को अच्छी धूप वाली जगह में रखें और रोज थोड़ा पानी डालते रहें

नियमित अच्छी पोटाशियम और बोरोन वाली खाद डालते रहें

छह महीने में जब लताएं बढ़ने लगें तब इसे तार के सहारे ऊपर की ओर बढ़ने दें

कुछ दिनों बाद पौधे पर अंगूर के फल आने लगते हैं

इन्हीं अंगूर के फलों से किशमिश बनाई जाती हैं