प्लेन में यात्रा के दौरान कई चीजें ले जाना मना होता है प्लेन में कोई भी नुकिली चीज या फिर धारदार चीज नहीं ले जा सकते लेकिन क्या थर्मामीटर को प्लेन में ले जा सकते हैं? दरअसल, थर्मामीटर कांच का एक छोटा सा यंत्र होता है फ्लाइट में ये पूरी तरह बैन है, जिसकी वजह पारा है थर्मामीटर में पड़ा पारा प्लेन के लिए काफी घातक माना जाता है पारा एक ऐसा धातु है जो लिक्विड फॉर्म में पाया जाता है