कई लोग बस,मेट्रो या ट्रेन में खड़े होकर सफर करते दिखते हैं

वही फ्लाइट में अक्सर यात्री बैठकर यात्रा करते हैं

अक्सर लोग सोचते हैं फ्लाइट में खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं या नहीं

कुछ लोगों का मानना है फ्लाइट में खड़े होकर यात्रा नहीं की जा सकती

कुछ समय पहले एक ऑपरेशन में 36 घंटे में 14325 यात्री ने खड़े होकर यात्रा की थी

कहा जाता है फ्लाइट में भी खड़े होकर यात्रा की जा सकती है

ऐसे में कोई भी परेशानी नहीं होती है

बस ऐसे में अन्य यात्री और एयर होस्टेस को तकलीफ हो सकती है

कई बार ऐसा करने से हादसे का खतरा भी हो सकता है

साथ ही फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग में भी दिक्कत हो सकती है.