एविशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है इन कोर्स में अप्लाई करने के लिए 17 से 26 साल की युवतियां आवेदन कर सकती हैं कैंडिडेट की हाइट कम से कम पांच फुट दो इंच होनी चाहिए कोर्स के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट अविवाहित होनी चाहिए कैंडिडेट का विजन 6/6 होना जरूरी है साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार फिजिकली फिट हो एयर होस्टेस पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रखती हैं फ्लाइट के पहले सभी की सिटिंग देखना पैसेंजर्स को खाना-पानी देना यात्रियों को सेफ्टी प्रोसीजर आदि समझाना इनका काम होता है