क्या आपने कभी हवाई जहाज में खड़े होकर सफर करने का सोचा है ?

Image Source: Getty Images

आम अवधारणा है कि खड़े होकर सफर करने से हवाई के हादसा होने का खतरा बढ़ जायेगा.

Image Source: Getty Images

लेकिन 20 साल पहले हुए ऑपरेशन सोलोमन ने इसको गलत साबिक किया था.

Image Source: Getty Images

इसमें 36 घंटे में 14325 नागरिकों ने हवाई जहाज में खड़े होकर सफर किया था.

Image Source: Wikipedia

इजरायल की वायु सेना ने मई 1991 में ऑपरेशन सोलोमन को संचालित किया था.

Image Source: Getty Images

इसमें अल अल बोइंग 747 ने हजारों इथियोपियाई यहूदियों को इज़राइल पहुँचाया था.

Image Source: The Jewish Agency For Israel

विमानों की सारी सीटें हटा दी गई थी. एक फ्लाइट में 1086 यात्री तक सवार हुए थे.

Image Source: Pexels

हालांकि, होकर सफर करने में कुछ दिक्कतें है.

Image Source: Pexels

ऐसे सफर करने से फ्लाइट के टेक ऑफ और लेंडिंग के समय चोट लगने का खतरा होता है.

Image Source: Getty Images

साथ ही एयर होस्टेस को ट्रॉली लेकर आपके लिए खानपान की वस्तुओं लाने में काफी दिक्कत होगी.