घर में लगे शीशों को साफ करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है

दरअसल घर में धूल-मिट्टी आने से न सिर्फ शीशा गंदा हो जाता है

इस पर कई सारे निशान भी पड़ जाते हैं

ऐसे में कई जतन के बावजूद आप शीशे के दाग धब्बे साफ नहीं कर पा रहे हैं

कई लोगों के मन मे सवाल होता है कि शीशे को साफ कैसे करें

शीशे का चिकनापन और निशान दूर करने के लिए अखबार का इस्तेमाल होता है

इसके लिए कांच पर टेलकम पॉउडर छिड़कें

अब अखबार को क्रश करके शीशे पर रब करें

इससे आपका कांच तुरंत साफ हो जाएगा

ऐसे में कपड़े के बजाए अखबार से साफ करे शीशा.