कनाडा में पंजाब के बाहर सिख लोगों की सबसे बड़ी आबादी है. 2021 जनगणना के अनुसार, पूरे कनाडा की जनसंख्या में 2.1% सिख है. कनाडा में सिक्खों की आबादी 7,71000 है. 7,71000 लोगों में से 2.36 लाख सिख जन्म से कनाडा के नागरिक है. 4.15 लाख सिक्ख अप्रवासी और 1.19 लाख गैर स्थानी निवासी हैं. ज्यादातर पंजाबी सिख स्टूडेंट्स कनाडा पढ़ने के लिए, स्टूडेंट्स वीजा पर हैं. 1980 से पहले कनाडा में 33,535 स्थायी सिख निवासी थे. 2021 तक की बात करें तो कनाडा में सिक्खों की संख्या 1.41 लाख हो चुकी है. कनाडा का ब्रैम्टन शहर सिक्खों का घर माना जाता है. कनाडा में 2.3% लोग हिन्दू और 2.1% लोग सिख हैं.