कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है



इसका असर दोनों देशों के व्यापार पर भी पड़ा है



वहीं दोनों देशों को शेयर बाजार में नुकसान भी देखने को मिला है



क्या आपको पता है कनाडा के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं



सबसे पहला नाम आता है डेविड थॉमसन का



इनके पास 54.8 अरब डॉलर की संपत्ति है



ये दुनिया के 23वें सबसे अमीर आदमी भी हैं



दूसरे नंबर पर डेविड चेरिटन, जिनकी कुल दौलत 11.2 अरब डॉलर है



तीसरे नंबर पर Changpeng Zhao हैं और इनकी संपत्ति 10.2 अरब डॉलर है



चौथे स्थान पर 9.8 अरब डॉलर के साथ जिम पैटिसन और पांचवें नंबर पर एंथोनी वॉन मंडल हैं