सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है



एक दिन पहले शेयर ने 402.50 रुपये का 52-वीक हाई बनाया है



सोमवार को इसके भाव में करीब 4 फीसदी की तेजी आई थी



जबकि 3 साल पहले एक शेयर का भाव सिर्फ 91.85 रुपये था



इस तरह 3 सालों में भाव में 338 फीसदी की तेजी आई है



अभी केनरा बैंक का एमकैप करीब 73 हजार करोड़ रुपये है



इस बैंकिंग शेयर पर दिवंगत इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को भी भरोसा था



अभी भी उनकी पत्नी के पास केनरा बैंक के 2.04 फीसदी शेयर हैं



मोतीलाल ओसवाल ने इसे 440 रुपये का टारगेट दिया है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है