दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में तैनात पहली महिला बनीं शिवा चौहान
सेना ने शिवा के पराक्रम का जश्न मनाते हुए लिखा ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग
यहां तक पहुंचने से पहले शिवा ने कठिन प्रशिक्षण की ट्रेनिंग ली
सियाचिन ग्लेशियर पर भारत और पाक के बीच 1984 से रुक रुक कर लड़ाई होती रही है
कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली हैं
शिवा ने स्कूल की पढ़ाई उदयपुर से की और उसके बाद सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है
फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान बंगाल सैपर ऑफिसर हैं
शिवा भारतीय सेना की इंजीनियर रेजिमेंट में 2021 में कमिशन हुई
शिवा सियाचिन ग्लेशियर में 2 जनवरी 2023 को इंडक्ट हुई