Image Source: Tata Motors

धूप में खड़ी करने से इसके डैशबोर्ड और सीट्स में चटकन आने लगती है.

Image Source: Pixabay

लंबे समय तक तेज धूप में कार खड़ी करने से एयरबैग और रबड़ जैसे पार्ट्स खराब होने लगते हैं.

Image Source: Pixabay

तेज धूप में कार पार्क करने पर इंजन में यूज होने वाली बेल्ट और पाइप्स को भी नुकसान होता है.

Image Source: Pixabay

तेज धूप के कारण कार में वाइपर के लिए यूज होने वाला पानी भी भाप बनकर उड़ता रहता है.

Image Source: Freepik

तेज धूप में पार्क कार के पहियों में टायर प्रेशर पर भी फर्क पड़ता है.

Image Source: Pixabay

तेज धूप से कार के टायरों में चटकन आने लगती है.

Image Source: ABP Live

अगर कार में फेब्रिक अपहोल्सट्री लगी हुई है तो धूप में पार्क करने पर रंग फेड होने लगता है.

Image Source: Pixabay

कार को लगातार धूप में पार्क करने पर गाड़ी के रंग की चमक और शाइनिग जाने लगती है.