सर्दियों में कार की देखभाल में सबसे जरूरी है कार की सर्विसिंग. अगर इंजल ऑयल काफी पुराना हो गया है तो इसे फौरन बदलवा दें. सर्दियो में कार के रेडिएटर पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. इसका सही लेवल पर भरा होना जरूरी है. विंटर सीजन में कार के रेडिएटर को समय-समय पर चेक करवाना जरूरी है. सर्दियो के सीजन में समय-समय पर कार के एयर फिल्टर को चेक कराते रहें. इस सीजन में एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी हो जाती है. सर्दियों के मौसम में कार की बैटरी को समय-समय पर चेक करते रहें. बैटरी के टर्मिनल्स को ब्रश से साफ करें. इस सीजन में बैटरी की केयर जरूरी है. ज्यादा ठंड होने से टायर सिकुड़ने लगते हैं, जिससे उनकी हवा पर असर पड़ता है. सर्दियों में कार के टायर की हवा को समय-समय पर चेक करते हैं. ऑटो से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं