हमेशा कार को ज्यादा देर धूप में पार्क न करें

समय-समय पर कार की बैटरी को चेक करते रहें

बैटरी कार की जान होती है, इसलिए उसकी ज्यादा केयर करें

कार के टायर ज्यादा घिसने से पहले ही चेंज करवा लें

पुराने टायर से कार की माइलेज पर असर पड़ता है

टाइम टू टाइम करवाएं कार की सर्विस

रेगूलर सर्विस करवाने से कार की लाइफ बढ़ती है

बाहर सर्विस के साथ-साथ कार को घर पर भी वॉश करें

कार को हफ्ते में दो बार अंदर और बाहर से साफ करें

कार में हमेशा ओवरलोडिंग करने से बचें

ऑटो से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.