कार को सबसे पहले एक बार पानी से धो लें और इसे सूखे कपड़े से साफ कर लें.

इससे गाड़ी पर स्क्रैच नहीं आएंगे और पेंट भी खराब नहीं होगा.

कार को धोने के बाद इस पर से पानी को जल्दी ही वाइप कर लेना चाहिए.

अगर आप देर तक इसे कपड़े से नहीं सुखाएंगे तो इस पर पानी की बूंदे जमा हो जाएंगी.

कार वॉश करते समय स्पेशल लिक्विड का ही यूज करें.

डिटरजेंट पाउडर से कार के पेंट को नुकसान पहुंच सकता है.

कार वॉश करने के बाद धूप में न करें इस पर पॉलिश.

सनलाइट में पॉलिश या वैक्स लगाने से गाड़ी को नुकसान हो सकता है.

कार की स्टियरिंग और डैशबोर्ड को क्लीनिंग स्प्रे से करें साफ.

कार की सीटों को फोन स्प्रे से करें क्लीन.