आइए जानते है करियर के मामले में कैसा रहेगा आपके लिए ये सप्ताह. मेष राशि- आपका ध्यान अपने लक्ष्य से हटकर बेवजह की चीजों में लगा रहेगा. वृषभ राशि- अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. मिथुन राशि- किसी शुभचिंतक की सलाह लेना उचित रहेगा. कर्क राशि- नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे. सिंह राशि- मनचाही सफलता के लिए उन्हें कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. कन्या राशि- कार्यस्थल पर वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखे. तुला राशि- किसी व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना होगा. वृश्चिक राशि- यह सप्ताह आपके लिए अत्यधिक परिश्रम भर रहेगा. धनु राशि- इस सप्ताह आपके मन में चल रहे उद्देश्यों को नहीं उड़ान मिलेगी. मकर राशि- कार्य में सफलता मिलना इस सप्ताह मुश्किल है. कुंभ राशि- आपके लिए आपका डिसीजन मुश्किल में डाल सकता है. मीन राशि- व्यापार-व्यवसाय में आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.