नागरिकों की सुरक्षा करना, शांति बनाए रखना होते हैं देश की सरकार के काम



लेकिन दुनिया में एक ऐसा मुल्क है जहां सरकार से नहीं बल्कि गैंग्स चलाती हैं देश



कैरेबियाई के मुल्क हैती में मचा हुआ है कत्लेआम



ह्यूमन राइट्स वॉच की रिर्पोट के मुताबिक देश की सरकार गैंग्स से नहीं कर पा रही नागरिकों की रक्षा



हथियारबंद गैंग्स ने हाल के समय में 67 लोगों की कर दी हत्या



महिलाएं-बच्चे भी हैं मरने वालों में शामिल



गरीबी और डर के माहौल को खत्म करने के लिए तुरंत कार्रवाई की है जरूरत



कहा जा रहा है धरती पर 'जहन्नुम' का दूसरा नाम है हैती



2021 में हुई थी हैती में हालात बिगड़ने की शुरुआत



संयुक्त राष्ट्र की मानें तो 2023 के शुरुआती छह महीने में 2000 लोगों की कर दी गई है हत्या