सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम केजरीवाल को CBI ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. 16 अप्रैल सुबह 11 बजे आने को कहा है. इस मामले में सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया. केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. इससे पहले गोवा पुलिस ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी किया. गोवा पुलिस ने 13 अप्रैल को नोटिसा जारी किया और 27 अप्रैल को पेश होने को कहा. गोवा पुलिस ने 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा. गोवा विधानसभा 2022 चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने का मामला है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो गोवा जाएंगे.