CBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है

इस साल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं

इनमें से 90.68% लड़कियां है

वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा

क्षेत्र के आधार पर रिजल्ट की बात करें,

तो केरल के त्रिवेंद्रम शहर ने शानदार प्रदर्शन किया है

शहर के CBSE Board से पढ़ने वाले 99.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए

सबसे खराब प्रदशर्न उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहा

यहां 78.05 फीसदी पास प्रतिशत है

cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है