एक्टर आमिर खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है लेकिन उनकी एक्स वाइफ ने फैंस के इस फेवरेट खान में कमियों की लिस्ट ही गिना दी थी आमिर आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं वह अक्सर अपनी दोनों एक्स पत्नियों के साथ भी दिख जाते हैं एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने और पूर्व पत्नी किरन राव के रिश्ते पर बात की आमिर ने एक बार किरन से पूछा कि एक हस्बैंड के तौर पर उनमें क्या खामियां हैं इसके जवाब में किरन ने 15-20 पॉइंट्स की पूरी लिस्ट गिना दी कुछ ऐसे पॉइंट शामिल थे जैसे वह बहुत बात करते हैं किसी को बात न करने देकर अपनी ही बात पर अटके रहते हैं 2005 में शादी के बंधन में बंधे आमिर-किरन का डिवोर्स साल 2021 में हो गया था