एक्टर राम कपूर अपने टीवी सीरियल्स से घर घर में फेमस हैं एक्टर की रियल और रील लाइफ के बारे में फैंस को जानने की इच्छा रहती है एक्टर की लव लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में सीरियल हिना से की थी एक्टर ने इसके बाद कई शोज किए और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई सीरियल घर एक मंदिर के सेट पर राम की मुलाकात गौतमी गाडगिल से हुई गौतमी एक शो में एक्टर की भाभी का किरदार भी निभा चुकी हैं इसी शो के दौरान राम-गौतमी क्लोज आए एक्ट्रेस को काफी समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2003 में शादी रचा ली इस तरह रील लाइफ भाभी गौतमी राम कपूर की रियल लाइफ पत्नी बन गईं