अभिनेत्री अवनीत कौर एक आलीशान घर की मालकिन हैं

इस पूरे आशियाने को काफी स्पेशियस और खूबसूरत बनाया गया है

पूरा घर वार्म एंबियंस के साथ हल्के रंगों में रंगा हुआ है

हाउस में एंटर करते ही गुरु नानक जी के दर्शन हो जाते हैं

लिविंग रूम में कोजी सोफा और क्लासी सेंटर टेबल रखी है

वहीं डाइनिंग एरिया में भी हर चीज को क्लासी स्टाइल दिया हुआ है

पूरे घर में हिडन स्टोरेज और खूबसूरत आर्ट पीसेज रखे हैं

अवनीत की बाल्कनी से शहर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है

बेडरूम में ब्यूटीफुल कैनोपी बेड के साथ रूम की वॉल भी डेकोरेटेड है

घर की डेकोरोशन और रखरखाव में काफी क्रिएटिविटी की गई है