आराध्या बच्चन पॉपुलर सेलिब्रिटी किड्स में शामिल हैं अभिषेक ऐश्वर्या की दुलारी पूरे बच्चन परिवार की जान हैं वह 16 नवंबर, साल 2011 में दुनिया में आई थीं अपने ग्रैंडफादर को आराध्या काफी प्यार करती हैं वहीं अमिताभ भी पोती से खूब लाड़ करते हैं अमिताभ और आराध्या की फोटोज को भी फैंस काफी पसंद करते हैं क्या आपको पता है कि आराध्या अमिताभ को क्या कहकर बुलाती हैं दादा-पोती का बॉन्ड काफी गहरा है रिपोर्ट्स की मानें तो आराध्या अमिताभ को दादाजी कहती हैं वहीं आराध्या की मां यानी ऐश्वर्या अपने ससुर को पा कहती हैं