जब इस एक्टर को देखकर ऐश्वर्या को आई थी अमिताभ बच्चन कि याद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonu_sood/Instagram

मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी पर बात की थी

Image Source: sonu_sood/Instagram

सोनू सूद ने जोधा अकबर में ऐश्वर्या के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया था

Image Source: sonu_sood/Instagram

उन्होंने कहा हम फिल्म का एक सीन कर रहे थे और वह बात करते करते अचानक रुक गई

Image Source: sonu_sood/Instagram

फिर ऐश्वर्या ने कहा कि आप मुझे पापा कि याद दिलाते हो

Image Source: sonu_sood/Instagram

सोनू सूद ने कहा ऐश्वर्या एक बहुत ही अच्छी इंसान है

Image Source: sonu_sood/Instagram

उन्होंने कहा मैने अभिषेक बच्चन के साथ युवा और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में काम किया था

Image Source: sonu_sood/Instagram

सोनू सूद ने कहा अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने बुड्ढा होगा तेरा बाप में काम किया था

Image Source: sonu_sood/Instagram

उन्होंने कहा जब में मिस्र की यात्रा पर गये थे तो लोगो ने मुझे अभिषेक बच्चन समझ लिया था

Image Source: sonu_sood/Instagram

सोनू सूद ने कहा मुझे खूब वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला था

Image Source: sonu_sood/Instagram