अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कम उम्र में ही अच्छी पॉपुलैरिटी गेन कर ली है नव्या ने बाकी स्टार किड्स से अलग एक बिजनेस वुमन के तौर पर अपनी पहचान बनाई है नव्या इन दिनों अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के साथ पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या का सीजन 2 कर रही हैं एबीपी न्यूज के एक इवेंट में शामिल होकर नव्या ने पॉपुलर सरनेम और नेपोटिज्म को लेकर कई खुलासे किए नव्या ने बताया कि पॉपुलर सरनेम होने की वजह से उन्हें काफी मौके मिले जो उनके उम्र के लोगों को नहीं मिलते उन्होंने आगे कहा कि वह अपने फैमिली को प्राउड फील करवाने के लिए सारी कोशिशें कर रही हैं नव्या का मानना है अगर वह पॉपुलर सरनेम वाले परिवार से नहीं आतीं तो वह आज इस मुकाम पर पहुंचती नव्या ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का सारा क्रेडिट अपने परिवार को दिया स्टार किड का कहना है इन सारे मौकों का उन्होंने बेस्ट यूज किया और यह उनके लिए बहुत हेल्पफुल था नव्या ने कहा वह चाहे किसी भी फील्ड में रहे, परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रही हैं