अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में होंगे

हम आपको इसके मेन्यू से रूबरू करवा रहे हैं, जो बेहद खास होने वाला है

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का फूड मेन्यू भी अब सामने आ चुका है

रिपोर्टों के अनुसार इसके लिए 25 से अधिक शेफ की एक स्पेशल टीम इंदौर से जामनगर पहुंचेगी

इस मेन्यू में इंदौरी फूड पर विशेष फोकस रहेगा

लेकिन व्यंजनों में पारसी से लेकर थाई, मैक्सिकन और जापानी के अलावा पैन-एशियाई व्यंजन भी शामिल होंगे

इस खास मौके पर फूड मेन्यू में 2,500 व्यंजन होंगे

इसके अनुसार ब्रेकफास्ट में गेस्ट को 70 से ज्यादा ऑप्शन दिए जाएंगे

वहीं लंच में 250 से अधिक और
रात के खाने के लिए भी 250 से ज्यादा ऑप्शन होंगे


वहीं शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए वेज खाने की भी विशेष व्यवस्था है,
साथ ही मिड नाइट का नाश्ता गेस्ट के लिए उपलब्ध होगा