राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की शादी में कई मेहमान आए हैं इनमें अमेरिका के फॉर्मर प्रेसीडेंट के बेटी और दामाद भी शामिल हुए देसी लुक में दिखाई दिए इस कपल की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है इस कहानी को कुशनर ने अपनी लिखी बुक में बताया साल 2007 में ट्रंप के कहने पर दोनों एक बिजनेस लंच पर मिले थे इस लंच में बिजनेस से जुड़ी बातें कार रेसिंग और डिनर तक भी पहुंचीं प्यार का अहसास होने पर जेरेड को अपने और इवांका के अलग धर्मों को लेकर चिंता हुई इस वजह से उन्होंने अपने बीच का रिश्ता तोड़ लिया बाद में एक म्यूचुअल फ्रेंड को लेकर दोनों फिर मिले और साथ हो गए इवांका ने भी प्यार की खातिर अपना धर्म बदल लिया था